कहे अनकहे किस्से कहानी

यह जो होते हैं किस्से कहानी  कभी सोचा है, तुमने कहां से आते होंगे? क्यों पढने लगते हैं इन्हें हम इस कदर ?इन में खोकर समझने लगते हैं।

जाने अनजाने खुद को इनका हिस्सा ये हमेशा हमारी जिंदगी में शामिल तो रहते हैं, लेकिन इनके भाव अलग होते हैं।

तुम्हें याद है पहली बार अपना स्कूल जाना टीचर का poem, story सुना कर मन बहलाना। धीरे-धीरे जब हम बड़े होते हैं तो यह सब काफी हद तक हम में शामिल हो जाते हैं। हम सीखने लगते हैं। खुद को शब्दों में ढालना और बनाने लगते हैं। खुद भी धीरे-धीरे किस्से और कहानियां, कभी दर्द में डूबे गीत तो कभी गम के समंदर में डूबी शायरियां, बन जाते हैं।

खुद ही इनका किरदार हम और निभाने लगते हैं इन में छुपे कहे अनकहे  भावों को कभी रोकर कभी हंस कर कभी गा कर पढने लगते हैं।

हम मन के भावों को बनाकर किस्से कहानियां।

कहे अनकहे किस्से कहानी

कुछ नया

वो ख़फ़ा ख़फ़ा से हैं.. 🙂 🙃 यादों से मेरी वो ख़फ़ा ख़फ़ा  से हैं याद करने से मानते भी नहीं यादें उन्हें एक बीमारी  लगती है मनो सच वो जानते ही नहीं कि नादानी कि उनका शिकार हम हुए कि भीगे वो पर जार जार हम हुए जो रोयें वो तो आंसू हमारे बहे
पसंद आया? शेयर करे..
सुनो, तुम खुश तो हो ना.
सुनो, तुम खुश तो हो ना.. 😍 😶 मेरा छोडो अपना बताओ, बताओ ना यार तुम खुश तो हो ना, मै अपना क्या कहूं, जैसा तुमने छोडा था वैसी ही हूं .. हां बस इतना बदल दिया है खुद को.. पहले सब से खुश हो कर जो मिलती थी वो छोड दिया है । कोई
पसंद आया? शेयर करे..
हिंदी दिवस की धड़ाधड़ शुभकामनाएं 😎 🙆 लोग आज सुबह से हिंदी दिवस की धड़ाधड़ शुभकामनाएं देते जा रहे हैं।🙏 साथ में हिंदी का ज्ञान भी बिना रुपया लिए दे रहे हैं।🤷 जो लोग हिन्दी साहित्य में रुचि रखते हैं उनका तो समझ में आता है 🤔 लेकिन अंग्रेज़ी गानों की धुन पर नाचने वाले
पसंद आया? शेयर करे..
कौन कहता है.. 🙂 🙃 कौन कहता है मजा जीने में है इश्क़  ज़रा करके तो देखो हर साँस की कीमत कुछ न कुछ लगेगी इश्क़ में उनके मरके  तो देखो कौन कहता है पल में बिखर जाओगे प्यार  में सपने सजाके तो देखो कौन कहता है दीदार  में क्या रखा है इश्क़-ऐ-आइना आजमा के
पसंद आया? शेयर करे..
आखिर कौन है ये नए वाले बाबू..? 😁 😂 बाबुओं ने जीना दूभर कर रखा है....🤷🤦 सरकारी बाबुओं  ने?🤔 अरे नहीं रे... एक-दूसरे के बाबू  ने।🤷 हाँ......कान मत चेक करो अपने... सही सुना है आपने।🤷 मतलब ये बाबू-बाबू  का क्या चक्कर लगा रखा है ... रिश्तों की Equation, Physics, chemistry, Bio सब बदल डाली।🤷 पता
पसंद आया? शेयर करे..
सच कहूँ .. 😥 😐 बेस्वाद थी वो सारी कॉफियाँ.... जिनको तुम पीते मेरे साथ थे पर क़िस्से दूसरों के सुनाते थे। #किस्से #कॉफी के #लेखनी
पसंद आया? शेयर करे..
आँसू .. 😪 😥 आँखे जब-जब कुछ कहती हैं, अविरल धाराएँ बहती हैं, पलकों पर मोती सजते हैं, जिनको हम आँसू  कहते हैं। ✍️..... #आँसू #मुक्तक #लेखनी
पसंद आया? शेयर करे..
पहचान कौन? 🤔🤔🤔🤔 कुकुरमुत्ते की तरह उगते जा रहे हैं, मेढकों की तरह टर्रा रहे हैं, बरसाती मच्छरों की तरह बीमारी बनते जा रहे हैं, और दीमक की तरह सब कुछ खाते जा रहे हैं। . . . . . . . पहचान कौन? 🤔 🤔 🤔 🤔 पहचानने वाले को कोरोना वैक्सीन  सबसे पहले
पसंद आया? शेयर करे..

कुछ खास

पसंद आया? शेयर करे..