कौन कहता है.. 🙂 🙃

कौन कहता है मजा जीने में है
इश्क़  ज़रा करके तो देखो
हर साँस की कीमत कुछ न कुछ लगेगी
इश्क़ में उनके मरके  तो देखो

कौन कहता है पल में बिखर जाओगे
प्यार  में सपने सजाके तो देखो
कौन कहता है दीदार  में क्या रखा है
इश्क़-ऐ-आइना आजमा के तो देखो

कौन कहता है आंसू बहाना गलत
उनके कंधो पर सर को झुका  के तो देखो
दम रखते हो दूर जाने का जो तुम
एक बार उनके करीब  आके तो देखो

जिस नजर के खेल के शौक़ीन हो
नजरे उनसे मिलाके तो देखो
हर भी जीत से ज्यादा प्यारी लगने लगेगी
दिल की बाज़ी ज़रा लगा के तो देखो

कौन कहता हैहाँ, मैं वही हूँ

पसंद आया? शेयर करे..
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
Kakul Srivastava
Author

Btech करके टेक्नोलॉजी से जुड़ी काकुल श्रीवास्तव ने राज्य स्तर के डिबेट में भी भाग लिया है। नृत्य,गीत-संगीत और चित्रकारी में रुचि रखने वाली काकुल को नॉवेल पढ़ना बेहद पसंद है। बचपन से ही साहित्य में रुचि के कारण इन्हें लिखने का शौक हो गया। जीवन के नए पड़ाव में प्रवेश करने वाली काकुल को उनका लेखन प्रेरणा देता है जिसे वो शब्दों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाती हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x