क्यूंकि किसी को बंधन रास आ गया.. 😷 🙎

तेरे पिन कोड का नंबर  अब मेरा हो गया।

तेरी बिजली का जो बिल  है, वह मेरा हो गया।

जाने कितनी अजीब अजीब  तरह से तरोड मरोड़ कर कोई यह लाईने रोज गुनगुनाया करता था । गाना तो इतना भी खूबसूरत नहीं था मगर उसके गुनगुनाने  से अक्सर हकीकत सा लगने लगता था ।

जब सुनने वाले को उस पर यकीन होने लगा तो लाईनें तो क्या ….. उसने खुद  को ही बदल लिया ।

किसी को एक बंधन में बांधकर खुद को आजाद कर लिया । आज ही के दिन जब सब आजादी मना रहे थे वो दो शख्स  एक बंधन में कैद हो रहे थे ।

मगर वक्त के साथ साथ सब कुछ बदल गया । धीरे-धीरे उसने जाने कब वो गाना ही बदल लिया ।

कब उसका पिन कोड, बिजली का बिल  किसी और का हो गया पता ही नहीं चला ।वो उसका सब कुछ बदलवाकर खुद भी बदल गया ।

अब उस बंधन से एक आजाद हो गया एक खुद से हार गया ।

मुबारक हो आजादी उन्हें जो आजाद हो गए ….क्यूंकि किसी को बंधन रास आ गया।

हाँ, मैं वही हूँ

पसंद आया? शेयर करे..
Author

अनिता रोहल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं।उनके पति और बेटे में ही उनकी पूरी दुनिया बसती है। किताबें, कहानियां पढ़ने की शौकीन अनिता को धीरे-धीरे कविता,कहानियाँ लिखने में भी रुचि हो गयी। आज अपने इसी शौक के चलते वो एक उभरती हुई लेखिका हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Anand Agrawal
Anand Agrawal
4 years ago

Bhoot khoob! I am a regular reader of this blog. I really like the posts here.

trackback

[…] आजाद  कर दें वो , हमें […]

2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x