आखिर कौन है ये नए वाले बाबू..? 😁 😂
बाबुओं ने जीना दूभर कर रखा है….🤷🤦
सरकारी बाबुओं ने?🤔 अरे नहीं रे… एक-दूसरे के बाबू ने।🤷
हाँ……कान मत चेक करो अपने… सही सुना है आपने।🤷
मतलब ये बाबू-बाबू का क्या चक्कर लगा रखा है …
रिश्तों की Equation, Physics, chemistry, Bio सब बदल डाली।🤷
पता है ना पुराने वक़्त में पिता जी को बाबू कहते थे।
आज के PAPA /DAD यानी …….उस समय के बाबू जी
फिर छोटे बच्चों को प्यार से बाबू कहा जाने लगा …
चलो वहाँ तक तो ठीक है …दुलार है.❤️
और वाह रे जमाने की।
अब तो हद है पिता जी को POP बना कर किसी दूसरे को बाबू बनाया जा रहा है,
अरे भाई.. पिता जी को तो छोड़ देते ….कुछ और उपनाम मने nick name रख देते
घोर कलियुग 🤷🤷🤷🤷🤷
और ये नए वाले बाबू भी पता नहीं क्या हैं …इंसान हैं…उल्लू हैं…या चमगादड़ हैं…. हर वक़्त जागते रहते हैं….
ब्रश किया? खाना खाया? पानी पिया? सोए? जागे? ज़िन्दा हो? मर गए? 🙄🙄
भाईसाहब ….बाबू ना हो गए🤷 अलार्म वाली घड़ी हो गयी।
और एक बात नहीं समझ आती बार-बार एक ही सवाल पूछ के बोर नहीं होते ये लोग?
पहले तो ये ड्रामे होते हैं और फिर बोलते हैं “बाबू ने काबू कर लिया” ।
और हाँ… Point to be noted… कि ये बाबू को काबू वाली लाइन ..”gents बाबू” और “lady बाबू“… दोनो पर लागू होती है,
क्योंकि Equality का ज़माना है वो अलग बात है कि maximum बाबू लोग इसका मतलब नहीं समझते।
जो भी है…. इस लड़ाई में भारत के सभी पिता जी लोगों के सम्बोधन का अस्तित्व खतरे में है….
कुछ तो करना ही पड़ेगा🤔
मैं भी सोंचती हूँ और आप भी सोंचिए…
ओ पगलैट🤷🙄….बाबू का फ़ोन छोड़ो बैठ के सोंचों कि ये बाबू वाली लत कैसे दूर करी जाये?😉😂😂
अनुलेख: इस लेख से आहत होने वाले लोगों आप sad song सुनो क्योंकि हम आपका दर्द ना बाँट सकते हैं ना कम कर सकते हैं वो तो music ही करेगा आपके नए वाले बाबू की कसम 😉😉😉😂😂😂
#व्यंग्य #बाबू की कहानी #लेखनी #की जुबानी