कुछ ऐसी ही है जिंदगी… 😌 😌
जिंदगी एक ऐसी कहानी है जिसमें किरदार जरूर हम हैं लेकिन वो चलती है किसी और के इशारे से,
कई बार सोच लेते हैं हम हमने जो चाहा था वो हो गया। ऐसा लेकिन होता ही नहीं,
इसी कशमकश में जिये जाते हैं हम, कभी अपनी तो कभी बेगानी सी है ये जिंदगी, कई किस्से ऐसे होते हैं इसके, जिन्हें हम चाहते हैं सबको सुनाना,कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें जरूरी होता है छुपाना।
बेशक इसे चलाने वाला ऊपर बैठा है मगर हम भी कलाकार अच्छे है। वही रोल दिखाते हैं जो हमें दिखाना होता है, छुपा लेते हैं अपना वो हिस्सा जो बस हमने अपने दिल में रखा होता है।
ये हम सबकी कहानी है। सबने ही छुपाया होता है खुद को कहीं ना कहीं ऐसा नहीं है वो अच्छा या बुरा हिस्सा होता है,बस वो कुछ ऐसा होता है जो शायद हम कभी दुसरो को समझना भी चाहें तो समझा नहीं पाएंगे।
इसलिए बस कभी कभी उस हिस्से को फुर्सत के पलों में खुद के साथ ही जी लिया करते है। खुद से बेहतर ना हम कभी किसी को समझा सकते हैं ना समझ सकते हैं।