हमारी सहिष्णुता हमारी कमजोरी नहीं.. 🙄 💪
हमारी सदभावना हमारी कायरता नहीं।
जो अंधे हो चुके हैं वो अब भी समझ लें,
हमारी चुप्पी हमारी मजबूरी नहीं।
तुमसे पहले थे तुम्हारे बाद तक हम ही रहेंगे,
वक़्त में इतिहास के पन्नों में हम नहीं छिपेंगे।
क्या समझते हो कि तुम षडयंत्र यूँ करते रहोगे?
और ….हम हर बार तुमको माफ़ ही करते रहेंगे,
सुन लो ये ऐलान ऊँचे कान कर कर,
छोटी सी है बात समझ लो खूब मनन कर।
“नदी”….. रहने दो हमे …..“तूफान”….होने ना दो,
“राम” …..रहने दो हमे …..“परशुराम”….होने ना दो।
“शस्त्र”….. और….. “शास्त्रार्थ”…. दोनो की महारथ है हमें,
“वेद”… पढ़ने दो हमें ….“युद्ध”….का आह्वान होने ना दो।।
#सनातनी #लेखनी