हिंदी दिवस की धड़ाधड़ शुभकामनाएं 😎 🙆
लोग आज सुबह से हिंदी दिवस की धड़ाधड़ शुभकामनाएं देते जा रहे हैं।🙏
साथ में हिंदी का ज्ञान भी बिना रुपया लिए दे रहे हैं।🤷
जो लोग हिन्दी साहित्य में रुचि रखते हैं उनका तो समझ में आता है
🤔 लेकिन अंग्रेज़ी गानों की धुन पर नाचने वाले लोग मस्तिष्क के किस भाग के क्षतिग्रस्त होने से😉 हिन्दी के बारे में समझा रहे हैं?😛 ये समझ से परे हैं।🤔
अंग्रेजी वालों से हमको कोई समस्या नहीं लेकिन भाई खुद से तो सच बोलो…तुम तो हिन्दी बोलते ही नहीं ज्ञान किस मुँह से देते हो?🤷😀
और हिन्दी माध्यम के लोग भी कम नहीं हैं…उनका तो अलग ही वंशवाद चल रहा है कि हमारे बाबा, पिता जी बोलते हैं तो हम तो ज्ञान दे ही सकते हैं...बोले पाते हों चाहे नहीं,लिख पाते हों…चाहे नहीं।🤷
सौ बात की एक बात ….कि
जिन्हें पूरी वर्णमाला ठीक से नहीं आती….
वो हिंदी पर ज्ञान दे रहे हैं।🤷
वाह…….
अरे ओ भाई।
गूगल मत कर ….. तेरी सच्चाई सब जानते हैं ।😂
हिंदी दिवस पर किताब खरीद और ठीक से पढ़। …🤷
पहले ग,घ ,ड , ड़ में अन्तर तो सीख ले फिर दुनिया को बताना हिंदी का महत्व।🙏
पेंच कसना आता नहीं…बड़े आये गाड़ी पर ज्ञान देने वाले।😀
राम जी बचायें🙏 ऐसे ढोंगियों से😛
अनुलेख: हर भाषा का सम्मान होना चाहिये… पर अपनी भाषा को तुच्छ समझ कर हम अपनी ही भाषा का अपमान करते हैं ,ये केवल हिंदी पर नहीं देश की हर भाषा पर लागू होता है।
जय भारत
#हिन्दी दिवस #जरा हटके #लेखनी