Girl नहीं गोल ….Boy नहीं बुक्स 🙂 🙃


 

अरे अरे शायरी नहीं है ये…शब्द में लपेट के सच फेंका है।
लाला, लाली अभी भी वक़्त है समझ जाओ

का हुआ नहीं समझे? अरे हाँ ….हम intro तो दिए ही नहीं।
भाईसाहब ठंडी के मौसम का आज का hot topic है कि पढ़ाई …
अरे अरे..चार कोने का मुँह ना बनाओ
पूरा सुनो भाई… हां तो टॉपिक है पढ़ाई कर लो…. बाबू का रोना धोना बाद में कर लेना ,
गर्ल नहीं गोल पर ध्यान दो,ब्वाय नहीं बुक्स पर ध्यान दो क्योंकि भाइयों और उनकी बहनों….

जो बुक्स छोड़ कर इधर उधर जाओगे,
Future में बउवा बड़ा पछताओगे।😃

काहे कि…..स्वार्थी दुनिया में बिना गोल के तो भैया ना गर्ल पूछती है ना बॉय।😂 ना मानो तो अपने मोहल्ले के एक दो खाली बैठे नमूनों से उनका स्ट्रगल सुन लेना…क्या थे क्या हो गए😏 ये हाल उनका इसी कमजोरी से हुआ ना है समय पर पढ़ लेते तो पनौती ना कहलाते😃

और ये आज के छोरा छोरियों का तो मन्ने कुछ समझ ना आवे
मतलब इतनी एडवांस जनरेशन है गज़ब टेक्निकल भी पर पता नहीं क्यों पढ़ाई छोड़ कर सब हो रहा है
कल हमारे जानने वाले एक लोगों की 14-15 साल की बिटिया बेटा कल हमको कुछ नया ही सुना रहे थे।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर है, स्नैपचैट पर फिल्टर है
एक फ्रेंड है जो फ्रेण्डज़ोंन है, उनको लगता है इन्ही मे उनका फ्यूचर है।
बहुत देर तक सोंचते रहे हम…कि कलियुग आएगा सुना था पर इतनी जल्दी🤷😃😃

बताओ पढ़ाई वाली उम्र में प्यार कौन करता है भाई😃😃😃😃 सुधर जाओ देश के भविष्य🙏
अबे पढ़ लो नहीं तो पापा का भन्नाता हुआ कंटाप रूह चीर देगा
फ्यूचर के लिये वार्निंग है हम बताए दे रहे😂😂😂
मम्मी भी नहीं बचाएंगी😃😂

और सिनेमा के चक्कर मे तो पड़ना ही मत। फिक्शन है रे बाबा।😂
एक तो वैसे ही भविष्य खतरे में है ऊपर से ये बॉलीवुड वाले…मूवी में किसी भी बच्चे को पढ़ता हुआ दिखाते ही नहीं..🤷 अबे स्कूल का मतलब रैंप शो नहीं होता,
पर हां ….कौन समझाए अनपढ़ों को…बॉलीवुड वाले स्कूल कॉलेज गए हों तब तो ना…जो टैलेंटेड होते हैं उनको तो ये लोग ज़िंदा ही नहीं रहने देते…😏😏

और ये कम था कि बची खुची कसर पोनी झक्कड़ ने जहर जैसे बिना सिर पैर के गाने बना कर पूरी कर दी।😂

कुर्ता पजामा काला पीला नीला काला काला…..
मतलब कोई सेंस है इसका🤷😂😂

खैर तो तुम सोच रहे होंगे कि हम ज्ञान दे रहे हैं
नहीं रे हम सही बोल रहे हैं🙏 फ्री में हार्ट तो हार्ट टॉक है ये।

काहे कि बाबू शोना करके कुछ साल का नशा कर लोगे
लेकिन जो बिना करियर के रहे तो बेटा कौनो ना पूछी😂
अबहुँ टाइम है…मान लो हमारा कहना। बाकी समझदार तो तुम हइये हो…गूगल युग में जो पैदा हुए हो😂😂😂

अनुलेख: ज्ञान नहीं दिये बस शेयर किए हैं
अच्छा लगा हो तो आप भी शेयर कीजियेगा
दिल पे ना लेना…अच्छा लगे तो लाइक जरूर करना।
#लेखनी # बदलती #जनरेशन

कहे अनकहे - Kahe Ankahe

पसंद आया? शेयर करे..
Author

गरिमा शुक्ला "लेखनी" इसकी सक्रिय लेखिका होने के साथ इसका Talent management भी manage करती हैं। पेशे से Engineer, गरिमा की साहित्य में काफी रुचि है,कला क्षेत्र से उनका जुड़ाव उन्हें लेखन की ओर ले गया और उन्होंने ब्लॉग के रूप में अपने भावों को प्रस्तुत करने तथा इसमें और लोगों को भी जोड़ने का प्रयास किया|

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x