भगवान बेटियां ही ना बनाए .. 🙁 😪
Dear girls’ s parents …. Please pay attention ..
अखबार पढकर सच में मन करता है भगवान बेटियां ही ना बनाए ….या फिर उनकी तकदीर ऐसी ना लिखे ।
क्या सच में आपकी बेटियां इतनी बुरी होती हैं कि कोई भी गए गुजरे लोग उसके साथ ऐसा व्यवहार करेंगे ।
क्या सच में किसी लडकी ने ऐसा कुछ किया होगा की पूरा ही परिवार उसके साथ ऐसा व्यवहार करे। क्या फायदा ऐसे लडके को जीवन साथी बनाने का जो नामर्दो जैसा हो?
जो रक्षा कवच तो क्या बनेगा खुद ही इतना गिरा हुआ हो अपनी जीवन संगिनी को पूरे परिवार से प्रताड़ित कराये ।
Dear parents… आपसे request है..
शादी से पहले अपनी बेटी को जूडो कराटे की ‘गोल्ड मेडलिस्ट’ जरूर बनाएं ताकि अखबार में ऐसी खबर ना आए ।
कोई भी आपकी राजकुमारी की तरफ हाथ उठाने से पहले हजारों बार सोचें ।
ये खबरें ऐसे नहीं बदलेंगी इन्हें तो हमें ही बदलना पडेगा।
And…Dear girls..
I want to say you also….
Give respect all but first yourself.
अगर आप कुछ गलती करती हैं.. तो झुक जाओ।
नहीं तो.. बिना वजह किसी को इतना हक मत दो..
के आप अपनी निंगाहों में ही गिर जाओ।